हॉकी खिलाड़ी मनीषा चौहान ने मुख्यमंत्री से की भेंट

WhatsApp Channel Join Now
 हॉकी खिलाड़ी मनीषा चौहान ने मुख्यमंत्री से की भेंट


देहरादून, 24 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य और हरिद्वार निवासी मनीषा चौहान ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मनीषा के साथ उनके माता पिता और कोच भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने एशियाई चैंपियनशिप में मनीषा के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि मनीषा ने उत्तराखंड के साथ पूरे देश का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने मनीषा के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story