शक्ति का साक्षात स्वरूप थीं हीरा बेनः युगपुरुष परमानन्द

शक्ति का साक्षात स्वरूप थीं हीरा बेनः युगपुरुष परमानन्द
WhatsApp Channel Join Now
शक्ति का साक्षात स्वरूप थीं हीरा बेनः युगपुरुष परमानन्द


हीरा बेन मोदी के जन्मदिवस पर किया गया फल-शर्बत का वितरण

हरिद्वार, 18 जून (हि.स.)। उत्तरी हरिद्वार स्थित श्री लालमाता मंदिर सिद्धपीठ वैष्णो देवी गुफा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता स्व. हीरा बेन मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर संस्था के प्रबन्धक भक्त दुर्गादास के संयोजन व युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में उनका भावपूर्ण स्मरण कर फल-शर्बत का वितरण किया गया।

युग पुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज ने कहा कि स्वर्गीय हीराबेन मोदी साक्षात् शक्ति स्वरूपा थीं। विषम परिस्थितियों में उन्होंने अपने बच्चों में संस्कार, सेवा व राष्ट्र प्रेम का संचार किया। उनकी कोख से जन्मे नरेन्द्र भाई मोदी ने समूचे विश्व में भारत को एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का कार्य किया है। स्व. हीराबेन मोदी ने ही कठोर परिश्रम व लक्ष्य प्राप्ति का महत्व सिखाकर देश को नरेन्द्र मोदी जैसा नेता सौंपने का कार्य किया है।

संस्था के प्रबन्धक भक्त दुर्गादास ने कहा कि स्व. हीराबेन मोदी की प्रतिमा विगत् वर्ष लालमाता मंदिर के प्रांगण में स्थापित की गयी थी। प्रत्येक मनुष्य के जीवन में मां का विशिष्ट स्थान होता है। मां ही बच्चों की प्रथम शिक्षक होती है। स्व. हीराबेन मोदी ने गरीबी व अभाव में भी अपने बच्चों की बेहतर परवरिश कर साबित कर दिया कि यदि मां का भाव पवित्र व संकल्प मजबूत हो तो वह अपने बच्चों को संस्कारित कर उन्हें सफलता के शिखर पर स्थापित कर सकती है।

भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि स्व. हीराबेन मोदी का जीवन प्रत्येक माता के लिए आदर्श है। रानी लक्ष्मीबाई, जीजाबाई की भांति ही स्व. हीराबेन मोदी का नाम भी इतिहास में दर्ज हो गया है।

इस अवसर पर एक संत महंत व भक्तगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत

/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story