हिन्दू युवा वाहिनी ने करणी सेना अध्यक्ष की हत्या के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च
हरिद्वार, 07 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष की घर में घुसकर की गयी दुर्दांत हत्या के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी ने सैकड़ों की संख्या में कैंडल मार्च निकाला। इस बीच लोगों ने शांति पाठ किया और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक डॉ विशाल गर्ग ने सीबीआई जांच की मांग के साथ फास्ट कोर्ट में सुनवाई की भी मांग की है। हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों ने इस साजिश में शामिल सभी लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी तथा फांसी की सजा की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार, मोती बाबा, ठाकुर विक्रम सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।