हकीम मुफ़्ती पर हिंदू युवक ने लगाया उसके माता-पिता को मुसलमान बनाने का आरोप

हकीम मुफ़्ती पर हिंदू युवक ने लगाया उसके माता-पिता को मुसलमान बनाने का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
हकीम मुफ़्ती पर हिंदू युवक ने लगाया उसके माता-पिता को मुसलमान बनाने का आरोप


हरिद्वार,27 मई (हि.स.)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने देहरादून जिले के विकास नगर में रहने वाले एक मुफ्ती पर उसके माता-पिता का धर्मान्तरण कराने का आरोप लगाया है। रानीपुर पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ मीरपुर निवासी कुंदन ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मां संगीता को कमर दर्द की शिकायत थी। किसी के द्वारा बताने पर उसके पिता चरण सिंह, मां संगीता को लेकर कई बार इलाज के लिए विकासनगर, देहरादून में एक हकीम के पास गए। विकास नगर में पुलिस चौकी के पास रहने वाले हकीम मुफ्ती आदिल जो इस्लामी धर्मगुरु भी है, ने उसके माता-पिता को पैसे और जमीन का लालच देकर इस्लाम कबूल करा दिया। मुफ्ती आदिल से प्रभावित उसके पिता वही बात कह रहे हैं जैसा मुफ्ती ने कहा और जालीदार टोपी लगाकर हर समय अल्लाह अल्लाह करते हैं। कुंदन का कहना है कि उसे और उसके परिवार को जान-माल का खतरा है।

कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story