हिंदू जागरण मंच और राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने बांग्लादेश के इस्लामी कट्टरपंथियाें का पूतला फूंका

WhatsApp Channel Join Now
हिंदू जागरण मंच और राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने बांग्लादेश के इस्लामी कट्टरपंथियाें का पूतला फूंका


ऋषिकेश, 10अगस्त (हि.स.)। हिंदू जागरण मंच ने बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं की हत्या और महिलाओं से बलात्कार की घटना का विराेध करते हुए इस्लामी कट्टरपंथियों का पुतला फूंका। मंच ने भारत के प्रधानमंत्री से इस घटना काे अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

शनिवार को हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के‌ निकट हिंदू जागरण मंच के जिला‌ संयोजक सतवीर तोमर के नेतृत्व में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ‌लाेगाें को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए सनातन धर्म के लोगों को गम्भीरता से लेना चाहिए। यह‌ घटना सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। अगर हिंदू समाज अब भी नहीं जागा तो इसके भयंकर परिणाम देखने काे मिल सकते हैं। सतवीर तोमर ने भारत के प्रधानमंत्री से बांग्लादेश की घटना को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाए जाने के साथ हिन्दूओं की सुरक्षा किए जाने की मांग की है।

इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष नीरज सहरावत, कृष्णा बडोनी, सतनाम, सुशील मलिक, बिनोद, गजेन्द्र नेगी, सोनू वर्मा, अशोक मालिक ,कृष्णपाल, राकेश वर्मा, धर्मपाल कश्यप, राहुल शमी, आभिनव सहरावत, सुनील वर्मा ,मदन कुमार सिंह, रुपेश, रबिन्द्र राजभर सन्नी कुमार, मंजीत चौहान, किशनलाल ,हर्षित कुमार, पवन कुमार जोशी ,मंजीत कुमार, राधे कुमार, ताराचंद आदि मौजूद थे।

इसी प्रकार आईडीपीएल सिटी गेट, हरिद्धार रोड, ऋषिकेश में भी राष्ट्रीय हिन्दू संगठन उत्तराखंड द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार , लूटपाट , बलात्कार , हत्या , आगजनी के विरोध में इस्लामी कट्टरपंथियाें का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष राजेशवर शर्मा, प्रदेश सह प्रभारी योगेश मालयान , जिला अध्यक्ष जगदीश भंडारी , महामंत्री अविनाश सेमलटी, सुनिल कुठलेडिया, नरेन्द्र शर्मा, कुंवरसिंह, गब्बरसिंह पंवार, मनोज राजपूत, बालम सिंह रावत, शशीपाल , राजेश कोठियाल, प्रमिला त्रिवेदी, दुर्गा देवी, हेमलता बिषट आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story