राष्ट्र का सृजन करती है हिन्दी : प्रो. दीपक

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्र का सृजन करती है हिन्दी : प्रो. दीपक


राष्ट्र का सृजन करती है हिन्दी : प्रो. दीपक


नई टिहरी, 27 सितंबर (हि.स.)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल टिहरी में हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा का विधिवत समापन हुआ। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए डीयू के हंसराज कालेज के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक जायसवाल ने कहा कि हिंदी की राष्ट्र के सृजन में अहम भूमिका है। हिंदी हमारी संस्कृति को अखंड बनाती है।

हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में काव्य पाठ में सौरव उनियाल प्रथम, सलोनी द्वितीय व प्रभात मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में सेरेना ग्रुप प्रथम, सिल्की द्वितीय व ललिता डोभाल तृतीय रहे।

निबंध प्रतियोगिता में ललित डूबल प्रथम, सलोनी गुसाई द्वितीय व किरण तृतीय स्थान पर रहे। कर्मचारी-अधिकारी वर्ग के निबंध प्रतियोगिता में एचएस बिष्ट, प्रथम सुदामा लाल द्वितीय व मुकेश ने तृतीय रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्काद देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो. एमएस नेगी, प्रो. डीएस कैंतुरा, प्रो. आरसी रमोला, प्रो. सुनीता गोदियाल, डाॅ. अर्पणा सिंह, डाॅ. अनूप शर्मा, प्रो. सुबोध, डाॅ. नीरज, डाॅ. अखिलेश, डाॅ. हंसराज विष्ट, डाॅ. मनोज, डाॅ. देवांग सहित दर्जनों लाेग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story