हिमालय तीसरा ध्रुव, पर्यावरण प्रदूषण कारकों को कम करने की जरूरत : प्रो. सिंह

हिमालय तीसरा ध्रुव, पर्यावरण प्रदूषण कारकों को कम करने की जरूरत : प्रो. सिंह
WhatsApp Channel Join Now
हिमालय तीसरा ध्रुव, पर्यावरण प्रदूषण कारकों को कम करने की जरूरत : प्रो. सिंह


-पूर्व कुलपति ने ‘ग्लोबल क्लाइमेट चेंज इन रिलेशन टु हिमालय एंड कार्बन जस्टिस’ विषय पर दिया व्याख्यान

नैनीताल, 16 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के नवस्थापित विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय विवि के स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत शनिवार को डीएसबी परिसर के कला संकाय में ‘फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी’ तथा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.सुरेंद्र प्रताप सिंह ने ‘ग्लोबल क्लाइमेट चेंज इन रिलेशन टु हिमालय एंड कार्बन जस्टिस’ विषय पर व्याख्यान दिया।

प्रो. एसपी सिंह ने अपने व्याख्यान में कहा कि हिमालय बर्फ का तीसरा ध्रुव है। पूरे हिंदुकुश पर्वत में 10 नदियां व पौधों की 20 हजार प्रजातियां हैं जो 1.9 बिलियन लोगों को ईकोसिस्टम देते हैं। उन्होंने कहा कि हिमालय में पलायन व मानव-वन्य जीव संघर्ष बढ़ी समस्या है, वहीं इस क्षेत्र में ब्लैक कार्बन, कार्बन मोनो ऑक्साइड, मीथेन, नाइट्रस ऑक्साइड, अमोनिया व हाइड्रोकार्बन बढ़े हैं। कार्बन डाई ऑक्साइड 280 पीपीएम बढ़ा है। पिछले 50 वर्षों में गर्मी बढ़ी है। हिमालय में 0.3 से 0.7 डिग्री की वृद्धि से करीब 1.5 डिग्री बढ़ा है, जिससे क्लाइमेट चेंज यानी मौसमी परिवर्तन हो रहा है। वर्तमान में 75 ग्लेशियर ग्लेशियर सिकुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा-सभी को कार्बन जस्टिस मिलना चाहिए। इन प्रदूषकों को कम करना होगा। पैदल चलना होगा, जिससे इन पर्यावरण प्रदूषण कारकों को कम किया जा सकेगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने जलवायु परिवर्तन की रूपरेखा तथा प्रो.एसपी सिंह का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कार्यवाहक कुलपति प्रो.संतोष कुमार, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे आदि ने प्रो. एसपी सिंह को कुमाऊं विश्वविद्यालय की सेवा करने और गौरव बढ़ाने पर शॉल ओढ़ाकर, ड्राइंग पेंटिंग विभाग के हर्षित कुमार का बनाया गया चित्र भेंट किया।

कार्यक्रम में प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो.आशीष तिवारी, प्रो. गीता तिवारी प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोढियाल, प्रो. अनिल बिष्ट प्रो.संजय पंत प्रो.राजीव उपाध्याय, प्रो.अनीता पांडे, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ.प्रभा पंत, डॉ.हेम जोशी, प्रांजलि, हिमानी, स्वाति जोशी, छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट, सचिव हिमांशु मेहरा, नंदा बल्लभ पालीवाल, गोपाल बिष्ट सहित जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान व योग आदि के शोध छात्र और केपी हॉस्टल की छात्राओं सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story