उच्च स्तरीय समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपी अपनी संस्तुति

उच्च स्तरीय समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपी अपनी संस्तुति
WhatsApp Channel Join Now
उच्च स्तरीय समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपी अपनी संस्तुति


देहरादून, 03 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के संचालन और मेलों के आयोजन व्यवस्था के लिए अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने अपनी संस्तुति बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी।

समिति की ओर से प्रदेश में संचालित हो रही समस्त यात्राओं के भविष्य में सुचारू और निर्बाध रूप से संचालन के लिए और राज्य में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर होने वाली यात्राओं को सुगम बनाने के लिए अपनी संस्तुति दी गई है।

अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों में सचिव सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ए.पी. अंशुमन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल मण्डल के.एस. नगन्याल शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story