हाई कोर्ट ने दी हरी झंडी, अब कृषि एवं उद्यान विभाग को मिलेंगे 637 नए अधिकारी-कर्मचारी
- कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हाईकोर्ट का जताया आभार, बोले- शीघ्र जारी होगा भर्ती परिणाम
देहरादून, 22 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की ओर से वर्ष 2023 में आयोजित कृषि एवं उद्यान विभाग के समूह-ग के रिक्त 637 पदों की भर्ती प्रक्रिया के अंतिम परिणामों पर लगी रोक पर अब हाई कोर्ट ने परिणाम जारी करने के लिए हरी झंडी दे दी है।
हाई कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद सहायक कृषि अधिकारी वर्ग तीन के 354 पद, उद्यान पर्यवेक्षक 245 और सहायक उद्यान अधिकारी 38 कुल 637 नए अधिकारी-कर्मचारी कृषि एवं उद्यान विभाग को मिलेंगे।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जुलाई माह में कृषि एवं उद्यान विभाग की समूह-ग रिक्त पदों पर की गई भर्ती परिणामों के संबंध में न्याय और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रकरण में अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए न्याय संगत निर्णय कर हाई कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने के निर्देश दिए गए थे। अब उच्च न्यायालय ने भर्ती परिणामों को हरी झंडी दे दी है। शीघ्र ही कृषि एवं उद्यान विभाग के समूह-ग के रिक्त 637 पदों का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके लिए कृषि मंत्री जोशी ने उच्च न्यायालय का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।