हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनावर, तीन वरिष्ठ अधिवक्ता बने पर्यवेक्षक

WhatsApp Channel Join Now

नैनीताल, 5 दिसंबर (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के घोषित चुनाव के लिये चुनाव समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. महेंद्र सिंह पाल, महेश चंद्र काण्डपाल एवं महावीर सिंह त्यागी को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। साथ ही चुनाव संचालन में सहयोग के लिए प्रदीप लोहनी, विकास उनियाल, पान सिंह बिष्ट, राजीव पाठक, हेम चंद्र पाठक, विशाल मेहरा, मीनाक्षी शर्मा, कौशल साह जगाती, सुनील उपाध्याय, सुनील कुमार, श्वेता बड़ोला डोभाल, सूर्यकांत मैथानी आदि को निर्वाचन टीम में शामिल किया गया। इसके साथ ही 1680 अधिवक्ताओं की अनंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है।

चुनाव समिति ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मतदान के लिए ईवीएम मशीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुर्बान अली, राजेश शर्मा, रविंद्र सिंह बिष्ट, भास्कर चंद्र जोशी, के.के. तिवारी, कार्तिकेय हरि गुप्ता, राजेश जोशी, तपन सिंह, वंदना मेहरा, पान सिंह बिष्ट, पंकज कपिल, शीतल सेलवाल, संगीता अधिकारी पाटनी सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story