गढ़वाल विवि के छात्रों ने हासिल किया चौथा स्थान

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 15 दिसंबर (हि.स.)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के 13 सदस्यीय छात्रों के दल ने प्रतिष्ठित नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज (एनइसी) के फाइनल में चौथा स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है।

आईआईटी बॉम्बे के एंटरप्रेन्योरशिप सेल (ई-सेल) में आयोजित नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज में देश भर की 97 टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए गढ़वाल विवि की टीम ने असाधारण व्यावसायिक सूझबूझ का प्रदर्शन किया। गढ़वाल विवि के अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) सेल के निदेशक प्रो. हेमवती नंदन ने बताया कि नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज के लिए चयन प्रक्रिया 10 दिसंबर को शुरू हुई। जिसमें केस स्टडी, वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी पहेलियां और स्टार्टअप कॉन्क्लेव में सीधे संवाद पर आधारित डेटा विश्लेषण के गहन दौर शामिल थे।

टीम ने इन प्रारंभिक दौरों में चौथा स्थान हासिल कर प्री-फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। बताया कि अगले चरण में टीम ने कैंपस में स्टार्टअप वातावरण की बाधाएं विषय पर आयोजित समूह चर्चा (ग्रुप डिस्कशन) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रैंड फिनाले के लिए छात्रों ने परिसर में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन और प्रबंधन विषय पर एक रणनीतिक रूपरेखा प्रस्तुत कर राष्ट्रीय रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम ने छात्रों को वेदांता के संस्थापक अनिल अग्रवाल, फेरारी के सीईओ बेनेडेटो विग्ना, बोट के सीईओ अमन गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गजों से रूबरू होने का अवसर प्रदान किया। जिन्होंने युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। वहीं, छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह के साथ-साथ कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार ढोडी और निदेशक प्रो. हेमवती नंदन ने टीम को बधाई दी। साथ ही टेक्नोलॉजी प्री-इन्क्यूबेशन सेल के समन्वय डॉ. दिगर सिंह, डॉ. रोहित महर, डॉ. वरुण बर्थवाल और डॉ. भास्करन ने टीम की विशेष सराहना की। जिन्होंने इस दल के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story