भारी बारिश से देहरादून में जनजीवन अस्त-व्यस्त, अगले 24 घंटे में और बारिश की चेतावनी
देहरादून, 02 सिम्बर,(हि.स.)। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, विशेषकर राजधानी देहरादून में पिछले दो दिनों से देर शाम शुरू हो रही भारी बारिश ने जनजीवन काे बुरी तरह प्रभावित किया है। लगातार हाे रही बारिश से जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हाे गई है, जिससे स्थानीय निवासियाें काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने सोमवार को जानकारी दी कि देहरादून में देर शाम शुरू हुई भारी बारिश के कारण कई आवासीय क्षेत्राें में पानी घुस गया है, जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया है। यह स्थिति कोई नया नहीं है, इससे पहले भी भारी बारिश के दौरान देहरादून में जलभराव की समस्या देखी गई थी, जिससे आम जनता को बड़ी कठिनाइयाें का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है, जिससे नागरिकाें को बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ताकि जानमाल का नुकसान ना हो।
मौसम विभाग 8 सितम्बर तक के पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलाें में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है। नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग और चमोली में अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा हाेने की संभावना है।
इस बीच, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा जारी चारधाम यात्रा के आंकड़े के अनुसार, सोमवार सुबह 7 बजे तक बद्रीनाथ में 2820, हेमकुंड में 282, केदारनाथ में 910, गंगोत्री में 1277, यमुनोत्री में 1811 कुल 7100 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए हैं। यह क्रमिक रूप से यह संख्या 33 लाख 32 हजार 176 तक पहुंच गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।