दून में भारी बारिश का अलर्ट, 26 जुलाई को आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूल बंद
देहरादून, 25 जुलाई (हि.स.)। मौसम विभाग ने एक बार फिर देहरादून के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के साथ जिलाधिकारी सोनिका ने छुट्टी का आदेश भी जारी कर दिया है। अभी कुछ दिन पहले भी भारी बारिश को लेकर छुट्टी का आदेश जारी किया गया था।
मौसम विभाग के निदेशक डाॅ बिक्रम सिंह ने पूर्वानुमान के अनुसार 26 जुलाई को देहरादून में भारी वर्षा एवं कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की संभावना है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व जिलाधिकारी सोनिका ने आपदा के दृष्टिगत जनपद के कक्षा एक से 12 तक के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में 26 जुलाई को एक दिन का अवकाश घोषित किया है। ऐसे में जनपद के समस्त शासकीय, गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र 26 जुलाई को बंद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।