स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यपाल से की भेंट, अंतर विश्लेषण पर की चर्चा
देहरादून, 01 जुलाई (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने हाल में ही स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त अंतर को कम करने के लिए अंतर विश्लेषण (गैप एनालिस) पर राजभवन में आयोजित बैठक के संबध में विस्तृत चर्चा की।
इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि यह बैठक बेहद सार्थक संपन्न हुई है, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि गैप एनालिस बैठक के सुझावों के लिए कमेटी बनायी जा रही है, जो सुझावों का अध्ययन कर जल्द ही अपना प्रस्तुतीकरण कैबिनेट के समक्ष देगी।
अब तक पांच हजार गांव टीबी मुक्त:
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अन्य विषयों पर भी राज्यपाल को जानकारी दी और बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अभी तक पांच हजार गावों को टीबी मुक्त किया जा चुका है। साथ ही निःक्षय मित्र के माध्यम से टीबी रोगियों की सहायता करने में प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्यपाल के मार्ग-निर्देशन में यह अभियान सुचारू चल रहा है, जिसकी राज्यपाल की ओर से समय-समय पर समीक्षा की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए उनकी सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।