मंत्री गणेश जोशी ने बलिदानी दीपेंद्र कंडारी को दी श्रद्धांजलि, बोले- सरकार परिजनों के साथ खड़ी है

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री गणेश जोशी ने बलिदानी दीपेंद्र कंडारी को दी श्रद्धांजलि, बोले- सरकार परिजनों के साथ खड़ी है


मंत्री गणेश जोशी ने बलिदानी दीपेंद्र कंडारी को दी श्रद्धांजलि, बोले- सरकार परिजनों के साथ खड़ी है


मंत्री गणेश जोशी ने बलिदानी दीपेंद्र कंडारी को दी श्रद्धांजलि, बोले- सरकार परिजनों के साथ खड़ी है


देहरादून, 11 अगस्त (हि. स.)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को हवलदार दीपेंद्र कंडारी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में केन्द्र और राज्य सरकार परिवारजनों के साथ खड़ी है।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को शिमला बाईपास स्थित नयागांव रतनपुर में पहुंचकर हवलदार दीपेंद्र कंडारी के आकस्मिक निधन पर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में 17 वीं बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात हवलदार दीपेंद्र कंडारी चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव के निवासी है।

सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि मेरी सैनिक पृष्ठभूमि होने कारण में सैनिकों और उनके परिवारजनों के दुःख और समस्या को समझ सकता हूं। हम किसी बलिदान को वापस नहीं ला सकते हैं लेकिन, बलिदानी की वीरता और उसके पराक्रम का बखान करना और उनको यादों की जिंदा रखने प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार इस दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है।

सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि मैं स्वयं भी 17वीं गढ़वाल राइफल का ही जवान था। इससे पूर्व भी उन्होंने 17वीं गढ़वाल के जवान अठुरवाला निवासी शहीद हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए थे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story