माँ सिद्धिदात्री मंदिर में स्थापना दिवस पर कुलपति की अगुवाई में हुआ हवन-पूजन, भंडारे का आयोजन

माँ सिद्धिदात्री मंदिर में स्थापना दिवस पर कुलपति की अगुवाई में हुआ हवन-पूजन, भंडारे का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
माँ सिद्धिदात्री मंदिर में स्थापना दिवस पर कुलपति की अगुवाई में हुआ हवन-पूजन, भंडारे का आयोजन


नैनीताल, 15 मई (हि.स.)। कुमाऊं विवि के प्रशासनिक भवन स्थित ‘माँ सिद्धिदात्री मंदिर’ के स्थापना दिवस पर बुधवार को धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ हवन-पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर माँ सिद्धिदात्री का भव्य श्रृंगार किया और मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह अभिषेक के साथ हुई। पूजन के बाद हवन, महाआरती के बाद भंडारा प्रारंभ हुआ।

श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया और मन्नत मांगी। इस अवसर पर मुख्य यजमान कुलपति प्रो. दीवान रावत की उपस्थिति में मुख्य आचार्य पंडित महेश जोशी और पंडित कमल किशोर जोशी ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चन और हवन कराया। मंत्रोच्चार के साथ हुए यज्ञ में नवल बिनवाल, हरीश ढैला, जीवन रावत व राजेंद्र जोशी ने सपत्नीक आहुतियां दी। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

आयोजन में कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, भूपाल करायत, रमेश कांडपाल, पद्म सिंह बिष्ट, कैलाश बिष्ट, डॉ. मोहित सनवाल, दीपक बिष्ट व विनोद कांडपाल आदि ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story