उत्तराखंड के हर्षित, वेदांती और स्वस्तिका छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में देंगे प्रस्तुति
नैनीताल, 07 फ़रवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी पर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आगामी 23 से 25 फरवरी के बीच युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के माध्यम से आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह में उत्तराखंड के नैनीताल जिले की तीन प्रतिभाएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। इनमें नैनीताल के सबसे छोटे सितार वादक माने जाने वाले हर्षित कुमार, युवा कथक नृत्यांगना वेदांती जोशी व भरतनाट्यम नृत्य की बाल प्रतिभा स्वस्तिका जोशी शामिल हैं।
बताया गया है कि लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के दसवीं के छात्र हर्षित लंदन से गोल्ड मेडल और गंधर्व भूषण, कुमाऊं सर्वश्रेष्ठ सम्मान व बाल प्रतिभा सम्मान जैसे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भारत सरकार सीसीआरटी, नई दिल्ली के छात्रवृत्ति धारक भी हैं। वह संगीत विशारद हैं और संगीत की शिक्षा अपने पिता व गुरु अमृत कुमार व दादा गुरु सुरेश कुमार से ले रहे हैं।
वेदांती कथक नृत्य की शिक्षा अपनी माता डॉ. दीपा जोशी से प्राप्त कर रही हैं। वेदांती भी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से वर्ष 2014 से 2023 तक सीसीआरटी छात्रवृत्ति धारक रह चुकी हैं। वह कथक नृत्य और शास्त्रीय गायन में विशारद है। उन्हें उत्तराखंड सरकार का बेटी सम्मान, किशोर संगीत कला शिरोमणि सम्मान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, संतोष पुरुषोत्तम अवार्ड हरियाणा व नृत्य मणि सम्मान दिल्ली आदि पुरस्कार मिल चुके हैं। सेंट थेरेसा स्कूल हल्द्वानी में कक्षा पांच की छात्रा स्वस्तिका भरतनाट्यम नृत्य की बाल प्रतिभा हैं। वह भरतनाट्यम की शिक्षा प्रतिष्ठित गुरु व नर्तक शुभम खोवल जी से राजस्थान से प्राप्त कर रही हैं। वह स्वस्तिका भरतनाट्यम की प्रस्तुति शिमला, दिल्ली, आगरा, लखनऊ आदि प्रतिष्ठित मंचों पर दे चुकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।