यूसीसी पर भाजपा कार्यालय में हर्ष
देहरादून, 06 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता कानून बिल विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत कर दिया गया। जय श्रीराम के नारों के साथ प्रस्तुत इस बिल को जल्दी लागू करने के लिए भाजपा मुख्यालय में हर्ष मनाया गया।
मंगलवार को भाजपा कार्यालय में मिठाई बांटकर हर्ष मनाया गया और मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनने वाला है । इसके लिए भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर हर्ष जताया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पूरी प्रदेश सरकार का कार्यकर्ताओं ने आभार जताया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, मनवीर चौहान, विनोद सुयाल, रमेश मैखुरी आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।