संघर्ष और समर्पण की मिसाल हैं उत्तराखंड की नारी : ऋतु खण्डूड़ी भूषण
देहरादून/कोटद्वार, 10 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा कि उत्तराखंड की नारी संघर्ष और समर्पण की मिसाल हैं। पुरातन काल से ही राज्य की नारी का सामाजिक आंदोलनों में विशेष योगदान रहा है। अपनी प्रतिभा और संघर्षों का लोहा मनवा कर विश्व में एक सार्थक संदेश देने में अग्रणी रही है।
बालासौड़ स्थित लक्ष्मी वेडिंग पॉइंट में सुखरौ मण्डल महिला मोर्चा की ओर से आयोजित हरियाली तीज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने यह बातें कही। इस दौरान उन्होंने देश-प्रदेश की सभी महिलाओं को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर महिलाओं ने राज्य के लोकगीतों और सुंदर प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समा बांध दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं ने हमेशा से अपने संघर्षों का लोहा मनावाया है। चाहे हम गौरा देवी की बात करे या आज हमारे बच्चे जो बॉर्डर पर सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हम सच्चे मन से हमेशा राष्ट्र रक्षा और राज्य के हित को लेकर खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं के उन्नयन को लेकर वह हमेशा से गंभीर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचलान किया जा रहा है।
इस अवसर पर पार्षद और महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरू बाला खंतवाल, जिला मंत्री अनीता आर्य, सोनिया असवाल, रेखा सुंदरियाल, जिला महामंत्री मीनू डोबरियाल, मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर, गजेन्द्र मोहन धस्माना, संजू द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।