पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया संत शिरोमणि गुरु रविदास की मूर्ति का अनावरण
हरिद्वार, 25 फरवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनुपमा रावत की विधायक निधि से ग्राम जट बहादरपुर में निर्मित रविदास मंदिर में संत शिरोमणि गुरु रविदास की मूर्ति का अनावरण किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में हरीश रावत ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज सामाजिक परिवर्तन के पुरोधा थे। संत रविदास ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि संत रविदास महान समाज सुधारक थे।
विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी। जात पात जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले संत रविदास की शिक्षाओं से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी एवं श्रमिक नेता राजबीर सिंह चैहान ने सभी को रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर्म को महत्ता देने वाले संत रविदास के विचार और शिक्षाएं आडंबर छोड़कर सरल जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। संत रविदास ने अपने शिक्षाओं से समाज का उद्धार किया और जाति प्रथा जैसी कुरीतियों का खंडन कर समरसता स्थापित की।
इस अवसर पर सीपी सिंह, सतेंद्र प्रधान, रमेशचंद्र प्रधान, जगपाल सिंह, सीमा देवी, भक्त स्वराज, अंकित कुमार, रतन सिंह, शेषराज, नाथीराम, बिजेंद्र, ओपी चैहान, दिलशाद खान, बीएस तेजियान, बबलू, मोहन, दिनेश, विपिन प्रधान आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।