हरीश रावत ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा का लगाया आरोप
देहरादून, 07 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा प्रभावित किसानों को मुआवजा देने और गन्ना मूल्य राशि बढ़ाने की मांग करते हुए सांकेतिक उपवास रखा। इस दौरान भाजपा सरकार पर लगाया किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया।
गुरुवार को देहरादून स्थित गांधी पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में धरने पर बैठे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक घंटे का सांकेतिक मौन उपवास रखा। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेसी उनके साथ मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लंबे समय से गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया है। आर्थिक की से जूझ रहे हैं उनका गन्ना मिलों पर काफी बकाया है। हरीश रावत ने गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी किए जाने की भी सरकार से अपील की है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिछले महीने इस विषय को लेकर आंदोलन करने वाले थे, लेकिन सड़क दुर्घटना में वे घायल हो गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।