महंत रविंद्र पुरी से मिले संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़े के अध्यक्ष दुष्यंत गौतम
हरिद्वार, 5 नवंबर (हि.स.)। संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़े के अध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने बुधवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट की। मुलाकात के दौरान दोनों दोनों के बीच सनातन ,सामाजिक समरसता, धर्म-संवाद और आध्यात्मिक एकता को मजबूत करने पर विशेष चर्चा हुई।
श्री निरंजनी अखाड़ा पहुंचने पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने दुष्यंत गौतम का आत्मीय स्वागत किया और उन्हें माता मनसा देवी की चुनरी उड़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास का संदेश मानवता, समानता और प्रेम पर आधारित है। आज के समय में समाज को इन मूल्यों की आवश्यकता पहले से अधिक है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की पवित्र भूमि पर सभी अखाड़े और साधु-संत एक ही ध्येय से जुड़े हैं धर्म, सेवा और राष्ट्र के उत्थान का संकल्प।
गौतम ने महंत पुरी महाराज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका स्नेह और आशीर्वाद समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने यह भी बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा समाज में भाईचारा बढ़ाने, शिक्षा और सेवा कार्यों के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत है। महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि संत रविदास का दर्शन सबको एक सूत्र में बांधने वाला है।
इस अवसर पर संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा महासचिव डॉ. धर्मेंद्र कुमार, पूर्व सदस्य जिला पंचायत विजयपाल सिंह, अखाड़े रविदास अखाड़े के महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर पाल व विकास तिवारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

