दुकान पर बैठे युवक पर धारदार हथियार से हमला, आरोपिताें फरार, मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 4 जुलाई (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैनपुर खुर्द में एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों का आरोप है कि हमलावर पेशेवर अपराधी हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम जैनपुर खुर्द निवासी नईम ने कोतवाली लक्सर में तहरीर दी कि उसका भाई नफीस गांव में किराने की दुकान चलाता है। बुधवार की रात करीब आठ बजे उसका भाई दुकान पर बैठा था। तभी गांव का ही इस्लाम नामक युवक दुकान पर आया और बिना किसी कारण गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर इस्लाम ने अपनी जेब से धारदार चाकू निकालकर नफीस पर हमला कर दिया। इस्लाम ने अपने साथियों को भी मौके पर बुला लिया। आरोप है कि आस मोहम्मद, असलम, शाहजाद, फैय्याज, तौहीद और अफजाल नाम के युवक लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से लैस होकर नफीस के घर में घुस आए और उसे जान से मारने की नीयत से हमला किया। हमले में आस मोहम्मद ने बलकटी से वार कर नफीस को लहूलुहान कर दिया।

पीड़ित पक्ष ने पुलिस से आरोपिताें के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story