दहेज में गाड़ी और नगदी न मिलने पर महिला से मारपीट, पति समेत 10 पर मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 11 अप्रैल (हि.स.)। पिरान कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पति समेत 10 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी मई 2023 को नवीन (पुत्र टेकचंद, निवासी शिखर, कोतवाली मंगलौर) के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के कुछ महीनों तक सब ठीक था, लेकिन उसके बाद पति और ससुराल वाले उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दहेज में गाड़ी, नगदी की मांग करने लगे। परिजनों ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, जिसके बाद उन्होंने फरवरी 2024 को उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया और दहेज में गाड़ी और नगदी लाने को कहा। उसके पति ने अपने भाई के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर उसकी फोटो डालकर उसके खिलाफ अपशब्द लिखकर वायरल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी हैं। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर पति समेत सुसराल वालाें के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति नवीन, ससुर टेकचंद, जेठ राहुल, अमित, अंकुर, धर्मेंद्र और जेठानी कोमल, नन्द मीनू, डोली, जूली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, गाली-गलौज कर मारपीट कर जाने से मारने की धमकी देना और घर से निकालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story