कलियर जियारत करने आया किशोर गंग नहर में डूबा

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 23 मई (हि.स.)। पिरान कलियर में मासूम जायरीनों का डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और किशोर गंगनहर में नहाने के दौरान डूबकर लापता हो गया, जबकि दूसरे किशोर को मौके पर स्नान कर रहे जायरीनों ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल नहर से बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार खप्पारी जिला रामपुर निवासी शानिब उम्र करीब 16 साल अपने रिश्तेदारों के साथ कलियर जियारत करने के लिए आया हुआ था। इस दौरान वह साथ में आए अल कैफ के साथ नहर में नहाने के लिए चला गया। इसी दौरान अल कैफ पानी की लहरों में डूबने लगा। अल कैफ को बचाने के लिए शानिब ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए नहर में छलांग लगा दी, लेकिन इसी दौरान शानिब नहर की लहरों की चपेट में आकर डूबकर लापता हो गया। मौके पर मौजूद जायरीनों ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया। वहीं जायरीनों ने डूब रहे दूसरे किशोर अल कैफ को सकुशल नहर से बाहर निकाल दिया। डूबकर लापता हुए मासूम बच्चे के रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है। शानिब की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story