(अपडेट) कार पलटी, दो युवकों की मौत

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 13 मार्च (हि.स.)। कांवड़ पटरी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने के बाद कार गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने के कारण कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक कार रुड़की से मेहवड़ की ओर आ रही थी। बताते है कि जैसे ही वह बाजूहेडी के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलटकर हुए गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें कार सवार दोनों युवक घायल हो गए।

पुलिस ने राहगीरों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने सिद्धार्थ सैनी निवासी इमलीखेड़ा को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद युगल सैनी निवासी मोहिद्दीपुर ने भी दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story