सुबह सवेरे कॉलोनी में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बहादराबाद थाना क्षेत्र के पीठ बाजार इलाके की एक कॉलोनी में सुबह एक मगरमच्छ के आ जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी। रिहायशी इलाके में मगरमच्छ की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उसका रेस्क्यू किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह बहादराबाद स्थित पीठ बाजार में मगरमच्छ के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था।

रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का सकुशल रेस्क्यू किया और फिर उसे सही जगह पर छोड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि रिहायशी इलाके में यदि कोई जंगली जानवर दिखे तो वहां भीड़ न लगाएं। ऐसा करने से आप की जान को खतरा हो सकता है। कई बार ऐसा देखने में आया है कि फोटो खींचने और वीडियो बनाने के चक्कर में कुछ लोग जंगली जानवरों के पास चले जाते हैं, जो उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story