तहसील दिवस पर आईं 48 शिकायतें



हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी ने मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर तहसील भगवानपुर में आम जन की समस्याओं को सुना।

आज के तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुल 48 प्रकरण आये, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य का, प्रकरण में लगने वाले समय के अनुसार यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को दिये।

तहसील दिवस में आकाश वर्मा इब्राहिमपुरमसाई, विजय कुमार चुडि़याला, कृष्णपाल, रामचरण शाहपुर ने रास्ता चकरोड खुलवाने के सम्बन्ध में अपने आवेदन प्रस्तुत किये, जिस पर जिलाधिकारी ने भौतिक निरीक्षण कर रास्ता, चकरोड खुलवाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

प्रवीण कुमार ने विद्युत के सम्बन्ध में श्रीमती पिंकी देवी, रामचरण शाहपुर द्वारा पानी की निकासी किये जाने, नवाब ने दाखिल खारिज करवाए जाने, सुखबीर, बलराम मोहड़ी, नीरज कुमार, तेजपाल तथा सुशील कुमार भगवानपुर द्वारा पैमाइश कराये जाने, आकाश सैनी, इशक लाल शाहपुर ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाये जाने, ओमपाल मोहितपुर, नरेश कुमार भगवानपुर ने कानूनी कार्रवाई किये जाने आदि से सम्बन्धित अपने-अपने प्रकरण प्रस्तुत किये, जिन्हें जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने ध्यानपूर्वक सुना, जिनका तत्काल निराकरण हो सकता था। उनका निराकरण किया गया और अन्य समस्याओं का किस ढंग से निराकरण करना है, इसके सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार, पीडी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, चकबन्दी अधिकारी दीवान सिंह नेगी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, तहसीलदार हरिहर उनियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story