एसडीएम सौरभ असवाल ने शुभंकर मौली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली का लक्सर में पहुंचने पर एसडीम सौरभ असवाल ने भव्य स्वागत किया। एसडीएम के द्वारा शुभंकर मौली को तहसील क्षेत्र के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्थानीय खेल प्रेमियों और छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला।

एसडीएम सौरभ असवाल ने इस अवसर पर कहा कि मौली राष्ट्रीय खेलों का प्रतीक होने के साथ ही युवाओं और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश भी दे रहा है। राष्ट्रीय खेल न केवल खिलाखड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है, बल्कि यह देशभर में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को तकरीबन आठ साल पहले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिल गई थी। उस समय इसका शुभंकर और लोगो जारी किया गया था। राज्य पक्षी मोनाल को शुभंकर बनाया गया। इसे मौली नाम दिया गया।

लक्सर तहसील क्षेत्र में मौली के आगमन ने स्थानीय खिलाड़ियों में खासा जोश है। शुभंकर की यात्रा का मुख्य उद्देश्य 38वें राष्ट्रीय खेलों का प्रचार-प्रसार करना और लोगों को खेलों के महत्व से अवगत कराना है।

------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story