स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर क्रॉस कंट्री दौड़, 130 बालक ताे 45 बालिकाएं दाैड़ीं
- विजयी प्रतिभागियाें काे स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी करेंगे पुरस्कार वितरण
हरिद्वार, 14 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रशासन एवं खेल कार्यालय के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार काे विभिन्न आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ प्रातः आठ बजे भगत सिंह चौक से शुरू हुई, जाे टिबड़ी रेलवे क्रासिंग, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने, बीएचईएल स्टेडियम व फायर गेट चौराहा होते हुए केंद्रीय विद्यालय पर जाकर संपन्न हुई।
क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें 130 बालक एवं 45 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने बताया कि विजयी प्रतिभागियाें काे 15 अगस्त को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी पुरस्कार वितरण करेंगे। उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय बालक वर्ग में प्रथम विकास, द्वितीय आलोक, तृतीय अंश, चर्तुथ कार्तिक कटारिया, पंचम वंश कटारिया, 14 वर्षीय बालिका वर्ग प्रथम दीपा, द्वितीय दिया, तृतीय करीना, चर्तुथ कार्तिका, पंचम नेहा, 16 वर्षीय बालक वर्ग में प्रथम विशाल कुमार, द्वितीय अनित कुमार, तृतीय आलोक प्रजापति, चर्तुथ रूद्रांश थापा, पंचम अमरजीत सिंह, 16 वर्षीय बालिका वर्ग में प्रथम कहकशा अली, द्वितीय वीना, तृतीय पायल, चतुर्थ ललिता, पंचम पूजा जोशी रही।
ओपन पुरूष वर्ग में प्रथम यश, द्वितीय मोईन, तृतीय शेर अली चतुर्थ राहुल कुमार, पचंम हरिकेश, ओपन महिला वर्ग में प्रथम सलोनी पिलखववाल, द्वितीय ज्योत्ति मेहरा, तृतीयं प्राची, चर्तुथ अशिका, पंचम आस्था अधिकारी रही। इस दाैरान जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडेय, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण मुझेश भट्ट, सहायक प्रशिक्षक अनुराग राती, दीपक जोशी एवं शिखा विष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रजापति कुकरेती, प्रशासनिक अधिकारी रविंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।