कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव न होने से बढ़ रहे संक्रामक रोग : सेठी

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 02 अगस्त (हि.स.)। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार जिले में बढ़ते वायरल और आई फ्लू पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार एवं नगर आयुक्त से पूरे नगर निगम के समस्त वार्डों में युद्धस्तर पर कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव और रात्रि में फागिंग की मांग की।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तेजी से इस समय वायरल, फ्लू फैल रहा है वो चिंताजनक है, लेकिन दुर्भाग्य कि बात है कि कांवड़ मेले के बाद युद्ध स्तर पर नगर निगम कार्रवाई अमल में लाता था, लेकिन इस बार अब तक फागिंग और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव शुरू नहीं हो पाया जो आगे और ज्यादा तेजी से संक्रामक बीमारियों को फैलाएगा। कहा कि सबसे ज्यादा आई फ्लू और वायरल के मरीज देखने को मिल रहे हैं, जिसके लिए सभी जगह नियमित छिड़काव की व्यवस्था होनी चाहिए।

महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि जिलाधिकारी से मांग रखते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित करें कि वो उचित व्यवस्थाएं कर रोगियों को समुचित इलाज मुहैया करवाएं।

बैठक में रणवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, रिंकेश शर्मा, शिव शंकर, राजा सिंह, मनोज कुमार, प्रवीन शर्मा, राज वर्मा, भूदेव शर्मा, पंकज मांटा, हरीश भट्ट, विनेश शर्मा, एसएन तिवारी, पवन पांडेय, मनोज कुमार, अनिल कुमार, रवि बांगा, सोनू चौधरी, गौरव गोतम उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

Share this story