छात्राओं ने बताया स्वच्छता का महत्व, किया जागरूक

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 01 अक्टूबर (हि.स.)। कन्या गुरूकुल हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवायोजना ईकाई-तीन ने स्वच्छता ही पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन किया। स्वच्छता ही पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलाया गया। इसमें पोस्टर प्रेजेंटेशन, सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक व रैली का आयोजन किया गया।

रैली में स्वयंसेवियों ने हम सबका यही सपना स्वच्छ हो भारत अपना, स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जानलेवा है, आओ फिर बदलाव करें देश का कोना-कोना साफ करें आदि नारे लगाए और स्वच्छता का संकल्प लिया।

एनएनएस की कार्यक्रम अधिकारी डा. संगीता मदान ने बताया कि स्वच्छता केवल आसपास के वातावरण से नहीं होती है, इसके लिए पहले अपने मन को स्वच्छ करना है। जब तक मन स्वच्छ नहीं होगा वातावरण भी स्वच्छ नहीं होगा। डा. संगीता मदान ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की और कहा कि पालिथीन के स्थान पर हमें कपड़े व कागज के बैग प्रयोग करने चाहिए।

गुरूकुल कागड़ी समविश्वविद्याल हरिद्वार की कुलपति प्रो. हेमलता के. व कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में लगभग 70 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story