राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस ने ली मताधिकार प्रयोग करने की शपथ

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 25 जनवरी (हि.स.)। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय में के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को एसएसपी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थाना, कोतवाली, शाखाओं एवं कार्यालय में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ।

शपथ दिलाते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म-वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

Share this story