पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी : सती



-प्रेम नगर आश्रम नहर पट्टी पर पौधरोपण कार्यक्रम किया

हरिद्वार, 25 जनवरी (हि.स.)। उदय भारत सिविल सोसायटी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए पौधरोपण किया और मानव जाति के अस्तित्व को बचाने के लिए इसे आज की जरूरत बताया।

पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए संस्था की को फाउंडर हेमा भंडारी ने कहा कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने और मानव जीवन को सुखी समृद्ध और संतोष जनक बनाने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है जोशीमठ में आई आपदा अत्यधिक अप्राकृतिक विकास का कारण है।

संस्था के फाउंडर मेंबर अनिल सती ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। संस्था का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पौधे लगाना और हरियाली को फैलाना है संस्था जल ,जंगल और जमीन के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। देवभूमि उत्तराखंड में तेजी से हो रहा भूस्खलन देवी आपदा के साथ-साथ मानवीय आपदा भी है यदि हम समय रहते ना चेते तो आने वाला समय अत्यंत दुखदायी होगा।

ओपी मिश्रा और संजू नारंग ने कहा कि यदि हम वास्तव में स्वस्थ रहना चाहते हैं और अच्छे से जीवन यापन करना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं, जिससे हमें शुद्ध वायु मिलती है। वृक्षारोपण आने वाले भविष्य को बेहतर वातावरण के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

मयंक गुप्ता, धीरज पीटर और एडवोकेट कुलदीप खंडेलवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पौधारोपण कार्यक्रम में हेमा भंडारी, अनिल सती, पवन धीमान, संजू नारंग, ओपी मिश्रा, मयंक गुप्ता, धीरज पीटर, एडवोकेट कुलदीप खंडेलवाल, रेशमा, रितिका, अंजलि, बबीता मुकेश, राजन, मनीष मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story