अश्वगंधा जागरूकता अभियान के अंतर्गत हरिद्वार में 25,000 पौधों का निःशुल्क वितरण

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 29 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली तथा राज्य औषधीय पादप बोर्ड, देहरादून द्वारा प्रायोजित अश्वगंधा जागरूकता अभियान के तहत पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन, हरिद्वार द्वारा ग्राम गोवर्धनपुर और हस्तमौली, ब्लॉक खानपुर में निःशुल्क पादप वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में 50 किसानों ने पंजीकरण कराया और लगभग 25,000 अश्वगंधा के पौधे प्राप्त किए।

इस अवसर पर पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन के वैज्ञानिक डॉ. उदय भान प्रजापति, डॉ. रमाशंकर, सीनू, ब्लॉक एनआरएलएम मिशन मैनेजर विशाल शर्मा, डाटा इंट्री आपरेटर चित्रंश परमार, एरिया कॉर्डिनेटर रविन्द्र कुमार, सीएलएफ पूनम, एससीआरपी सरिता और बैंक सखी रेखा ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story