गांधी जयंती पर पतंजलि विश्वविद्यालय ने चलाया स्वच्छता अभियान

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 02 अक्टूबर (हि.स.)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देशित विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 कार्यक्रम के अर्न्तगत पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा गांधी जयन्ती केे उपलक्ष्य पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. मयंक अग्रवाल, मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव, कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव, परीक्षा नियन्त्रक डॉ. एके सिंह सहित सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थित में किया गया।

कार्यक्रम को आयोजित करने का लक्ष्य जन मानस को मन से, वचन से एवं कर्म से स्वच्छता को अपनाना और भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प को सामाजिक सामर्थ्य एवं सकारात्मकता और युवा शक्ति के माध्यम से साकार करना है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वरचित नारों के माध्यम से जन मानस को जागरुक करने का प्रयास किया गया। स्वच्छता को अपनाना है भारत को विश्वगुरु बनाना है, आचरण में स्वच्छता लाओ, देश को खुशहाल बनाओ। सामाजिक सामर्थ्य को जगाओ, देश को स्वच्छ एवं खुशहाल बनाओ। जन जन की यही पुकार। स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त हो अपना संसार।

स्वच्छता यात्रा को दो भागों में बांटकर साध्वी देवप्रतिष्ठा के निर्देशन में छात्राओं ने पतंजलि योगपीठ से लेकर शांतरशाह तक के क्षेत्रों में जबकि स्वामी डॉ. परामर्थदेव और स्वामी आर्षदेव के निर्देशन में छात्रों ने पतंजलि वेलनेस तक आम जनमानस को स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. वैशाली गौड़ एवं डॉ. रोमेश शर्मा द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story