गुरुकुल विवि में मनाया गया रासेयो का स्थापना दिवस

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 24 सितंबर (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में 54 वां राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल कांगड़ी के पंडित लेखराम हॉस्टल में यज्ञ से किया गया।

यज्ञ के ब्रह्मा डॉ. विपिन बालियान ने यज्ञ की महत्ता पर अपने विचार रखे। यज्ञ में मुख्य अतिथि संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा ने एनएसएस स्थापना दिवस की बधाई देते हुए राष्ट्र सेवा के एनएसएस से जुड़ने का आह्वाहन किया। उन्होंने छात्रों को तकनीकी ज्ञान एवम अनुसंधान से समाज के उत्थान के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. एमएम तिवारी ने क्षेत्र को व्यवहारिक ज्ञान से समाज उत्थान पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मयंक पोखरियाल ने बताया कि आज इकाई द्वारा 54वां एनएसएस स्थापना दिवस उत्साह के साथ मना रहा है, जिसमें पर्यावरण शुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन, 24 विभिन्न प्रजाति के पौधों का पौधरोपण, सफाई अभियान व एनएसएस प्रेरणा कार्यक्रम शामिल था।

यज्ञ के उपरांत एनएसएस प्रेरणाकार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के एनएसएस समन्वयक डॉ. एसपी सिंह ने छात्रों को एनएसएस के उद्देश्य के बारे में बताया।

प्रेरणा कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्पर्श गंगा की जिला समन्वयक रीता चमोली ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा यज्ञ करके संस्कार, भारतीय सनातन परंपरा एवम पर्यावरण शुद्धि के अद्भुत संदेश इकाई द्वारा दिया गया। उन्होंने इकाई 4 को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गंगा सफाई जनजागरूकता अभियान के उद्देश्यों के बारे में बताया।

कार्यक्रम में ध्रुव शर्मा, करण सिंह, प्रिंस कुमार , साहुल गोस्वामी, हर्ष तोमर, शिवम राज, मनीष कुमार शाह, सचिन कलिरमन, देवेश कुमार, मोहित कुमार सांडिल्या, मोहमद उमेर, निखिल सिंह आदि स्वयंसेवक समेत हॉस्टल के समस्त छात्र मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

Share this story