सेवा दिवस के रूप में मनाया गया त्रिवेन्द्र का जन्मदिन

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 20 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन पर भाजपा परिवार की ओर शुभकामनाएं दी गईं। उनके जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पंचपुरी ऑटो रिक्शा महासंघ की ओर से बस अड्डा हरिद्वार स्थित महासंघ के कार्यालय पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महापौर किरण जैसल ने कहा कि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल के दौरान हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के विकास और जनसेवा के लिए निरंतर अथक प्रयास किए हैं। उनके मुख्यमंत्री काल में हरिद्वार में अनेक विकास कार्यों का खाका खींचा गया है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है तथा वे हमेशा जनता की आवाज बनकर सदन में अपनी बात रखते हैं।

भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि उनका समर्पण, दूरदर्शिता और जनकेंद्रित दृष्टिकोण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। हरिद्वार में भूमि गत बिजली लाइन, घर-घर रसोई गैस तथा रिंग रोड की सौगात उन्हीं के द्वारा दी गई है। सांसद त्रिवेंद्र रावत को उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और यशस्वी जीवन प्रदान करें, ताकि वे इसी प्रकार जनसेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में लगे रहें।

रक्तदान शिविर में भाजपा जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष तरुण नैय्यर, भाजपा मंडल महामंत्री देवेश ममगई, राजू मनोचा, कपिल विश्नोई, नवीन तेश्वर, सत्यनारायण शर्मा, संजीव चतुर्वेदी, प्रेम कुमार, परमिंदर, पंडित रवि शर्मा, प्रदीप त्यागी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story