बीएचईएल ने जीते गवर्नेंस नाउ पीएसयू आईटी पुरस्कार-2023

बीएचईएल ने जीते गवर्नेंस नाउ पीएसयू आईटी पुरस्कार-2023
WhatsApp Channel Join Now
बीएचईएल ने जीते गवर्नेंस नाउ पीएसयू आईटी पुरस्कार-2023


हरिद्वार, 11 दिसंबर (हि.स.)। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समर्पित नवाचार और उत्कृष्टता के लिए बीएचईएल को वर्ष 2023 के लिए तीन गवर्नेंस नाउ पीएसयू आईटी पुरस्कारों का विजेता चुना गया है।

गवर्नेंस नाउ पीएसयू आईटी पुरस्कार आईटी में सार्वजनिक उपक्रमों के प्रयासों और उत्कृष्टता का सम्मान करने के लिए दिए जाते हैं। कंपनी को एक स्वतंत्र जूरी द्वारा सर्वसम्मति से साइबर सुरक्षा और डेटा संरक्षण, आईटी नवाचार और सॉफ्टवेयर विकास एवं उत्कृष्टता की श्रेणियों में पुरस्कार के लिए चुना गया।

पुरस्कार जेपी श्रीवास्तव, निदेशक (ई,आर एंडडी) और निदेशक (वित्त) अतिरिक्त प्रभार ने कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी डॉ. विक्रम सिंह से प्राप्त किये।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story