अखाड़ों पर बरसे बाबा हठयोगी, सुनाई खरी-खरी

WhatsApp Channel Join Now


-टैक्स की चोरी करने वाले सरकार से मांग रहे पांच करोड़

हरिद्वार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता व अखिल भारतीय संत समिति के बाबा बलराम दास हठयोगी अखाड़ों की कार्यशैली पर जमकर बरसे। उन्होंने अखाड़ों को जमकर खरी-खरी सुनाई।

बाबा हठयोगी ने अखाड़ों द्वारा प्रयागराज कुंभ में अखाड़ों को सरकार से पांच-पांच करोड़ मांगने को निंदनीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार का व्यवहार निम्न स्तर का है। हम संत होने के बाद भी आम आदमी के स्तर से भी घटिया कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संतों के लिए इस प्रकार की मांग करना उचित नहीं है। इसकी जितनी निंदा की जाए उतना कम है।

बाबा हठयोगी ने कहा कि जिन अखाड़ों के पास अरबों-खरबों की सम्पत्ति है। जो होटल बनाकर व्यवसाय कर रहे हैं। जिन्होंने अखाड़े की जमीनों पर फ्लैट बनाए हैं और ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाया है तथा टैक्स की चोरी कर रहे हैं, हजारों बीघा जमीन है, सैंकड़ों दुकाने हैं, उनके द्वारा पांच करोड़ सरकार से मांगना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ लेकर इस प्रकार के कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story