यूकेडी के संरक्षक बी डी रतूडी पंचतत्व में विलीन

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 28 सितंबर (हि.स.)। यूकेडी के अध्यक्ष व संरक्षक रहे बी डी रतूड़ी का आज हरिद्वार में खड़खड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बेटे मुकेश रतूड़ी ने दी। इस मौके पर यूकेडी के अनेक नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व सुबह उनकी अंतिम यात्रा देहरादून से आरंभ हुई।

उल्लेखनीय है कि श्री रतूडी का शुक्रवार काे बीमारी के चलते निधन हो गया था। आज वैदिक विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास, पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र रावत, डाॅ. शक्तिशैल कपरवान, प्रदीप कुकरेती, शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, सुमित अरोरा केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, केंद्रीय उपाध्यक्ष सरिता पुरोहित, हरिद्वार महानगर प्रभारी जसवंत सिंह बिष्ट, कार्यकारी अध्यक्ष हरिद्वार गोकुल रावत अध्यक्ष महानगर हरिद्वार, आदि प्रमुख लोगों ने उन्हें खड़खड़ी श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story