हरिद्वार : बुधवार को स्कूलों की रहेगी छुट्टी

WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार : बुधवार को स्कूलों की रहेगी छुट्टी




हरिद्वार, 23 जनवरी (हि.स.)। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जनपद के सभी स्कूल वह आंगनबाड़ी केंद्र बुधवार 24 जनवरी को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने आदेश पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने 24 जनवरी को हरिद्वार जिले में कोहरे और शीतलहर की भविष्यवाणी को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश रखने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि आदेश का पालन न करने पर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story