हरिद्वार में जल्दी खुलेगा गन्ना शोध केंद्र: राज्यमंत्री

WhatsApp Channel Join Now


-राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने किया लक्सर चीनी मिल का निरीक्षण

हरिद्वार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के लक्सर में स्थित राय बहादुर नारायण सिंह चीनी मिल का पैराई सत्र को लेकर राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान सहित गन्ना विभाग संबंधित कई अधिकारी मौजूद रहे।

राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि चीनी मिल के अधिकारियों के साथ बात कर इस बात पर जोर दिया गया है कि गन्ने की ऐसी प्रजाति किसानों को मुहैया कराई जाए, जो रोग मुक्त हो, जिससे गन्ने की ज्यादा पैदावार हो सके और किसानों के साथ-साथ चीनी मिल को भी इसका लाभ मिले। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार बहुत ही जल्दी हरिद्वार जिले में गन्ना शोध केंद्र खोलने जा रही है। पूरे प्रदेश का सर्वाधिक गन्ना जिला हरिद्वार में पैदा होता है। राज्य मंत्री ने बताया कि चीनी मिल ट्रायल बेस पर चल रहा है और दीपावली के बाद कोई तिथि निर्धारित कर पैराई सत्र चालू कर दिया जाएगा।

वहीं जानकारी देते हुए राय बहादुर नारायण सिंह चीनी मिल लिमिटेड लक्सर के चीफ मैनेजर एसपी सिंह ने बताया कि चीनी मिल की सभी मशीनें पूरी तरह से दुरुस्त कर दी गई हैं। किसानों को कोई परेशानी ना हो। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर दी गई हैं। चीनी मिल इस समय ट्रायल बेस पर चल रहा है। मशीनों को चला कर देखा जा रहा है। दीपावली के बाद जल्दी ही किसानों के गन्ने की आपूर्ति के लिए शुगर मिल को चला दिया जाएगा। सभी वर्कर्स को भी दीपावली का बोनस दिया जायेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लक्सर में एक अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए एक एंबुलेंस को भी खरीद लिया गया है। जल्दी उसका शुभारंभ कर दिया जाएगा, जिसमें किसानों व मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story