किसानों पर दर्ज मुकदमों का विरोध, उत्तराखंड किसान मोर्चा लड़ेगा आर-पार की लड़ाई : गुलशन रोड

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 04 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड किसान मोर्चे का धरना रुड़की तहसील में शुक्रवार को 31वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने किसानों पर दर्ज मुकदमों का विरोध किया और इसके खिलाफ सभी किसान संगठनों के साथ एक मंच पर लड़ाई लड़ने की बात कही।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। जिस प्रकार से किसानों की लड़ाई लड़ रहे भारतीय किसान यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सरकार ने मुकदमा दर्ज किया है यह उनकी किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर मुकदमे वापस न हुए तो सभी किसान संगठन एक मंच पर आकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से किसान संगठन संघर्षरत है, लेकिन कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है। अगर किसान अपनी आवाज बुलंद करने का प्रयास करता है तो उनकी आवाज को दबाने का काम सरकार उनके ऊपर मुकदमे दर्ज कर करती है। उन्होंने नौ अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक किसानों के पहुंचने का आह्वान किया।

धरना में महकार सिंह, जमील अहमद, मुनेश त्यागी, विजेंद्र सिंह, मोहम्मद आजम आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story