अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आआपा ने किया कनखल बिजली घर का घेराव

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 26 मई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेताओं ने शुक्रवार को कनखल एवं ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कनखल स्थित विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता का घेराव किया। इस दौरान नेताओं ने शाम तक बिजली कटौती सुचारू रूप से बहाल नहीं होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी। अधिशासी अभियंता रूपेश कुमार ने आश्वासन दिया कि आज शाम तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।

प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि विगत कई दिनों से कनखल और ग्रामीण इलाके जियापोता, अजीतपुर, मिससरपुर, फेरूपुर, पंजनहेडी सहित अन्य इलाकों में कई दिनों से नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं होने के कारण कृषि, व्यापार, घरेलू कार्य और स्कूल जाने वाले बच्चों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यदि आज शाम तक विद्युत आपूर्ती बहाल नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी कल से विद्युत उपकरण खंड पर जाकर तालाबंदी करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

Share this story