हरिद्वार पुलिस का अभिनव प्रयोग चलती फिरती पुलिस चौकी कामयाबी की ओर
हरिद्वार, 15 दिसम्बर (हि.स.)। हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल का अभिनव प्रयोग चलती फिरती पुलिस चौकी अपने मिशन में कामयाब हो रहा है। 5 दिसम्बर को पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में” चलती फिरती पुलिस चौकी” का शुभारंभ किया था।
एक ई रिक्शा पर बनी इस “चलती फिरती चौकी” में चार पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। हरिद्वार की हरकी पैड़ी क्षेत्र के आसपास की गलियों में कोई घटना, दुर्घटना या बीमार व्यक्ति की सूचना होते ही इस चौकी को तत्काल मौके पर भेजा जाता है। हरिद्वार की हर की पौड़ी के आसपास गंगा घाटों तक अपनी गाड़ियां लेकर यात्री पहुंचते थे, लेकिन अब यह चलती फिरती पुलिस चौकी”मौके पर पहुंचकर इन गाड़ियों का चालान काटने के साथ ही उन्हें तुरंत मौके से हटवा रही है।लोगों को जाम से भी निजात मिल रही है।हरकी पैड़ी के चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि “चलती फिरती पुलिस”चौकी की शुरुआत भीड़ भरे बाजारों के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि “चलती फिरती पुलिस चौकी” के द्वारा 10 दिनों के अंदर लगभग 115 लोगों की सहायता की गई। इसमें चालान काटना, अतिक्रमण हटाना,बुजुर्गों को गंगा घाटों से उनके होटल या धर्मशाला तक पहुंचाना शामिल है।
चलती फिरती पुलिस चौकी के द्रष्टा हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया 10 दिन पहले जब हमने इसे लॉन्च किया था, तब हमें नहीं पता था कि इसका इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।लोग इस पहल की प्रशंसा कर रहे है।हम कोशिश करेंगे कि हरिद्वार जिले के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी इस तरह के प्रयोग कर सकें।हर की पैड़ी हमारे लिए बेहद संवेदनशील है, इसलिए दो से चार कांस्टेबल का क्षेत्र में घूमना सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करता है। उत्तराखंड के कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने भी इस पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जब जिले के अधिकारी इस तरह के प्रयोग करते तो काफी अच्छा लगता है। उन्होंने कहा पुलिस की प्राथमिकता जनता और राज्य में आने वाले लोगों की सुरक्षा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।