हरिद्वार नगर निगम की मेयर सीट महिला ओबीसी के लिए आरक्षित

WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार नगर निगम की मेयर सीट महिला ओबीसी के लिए आरक्षित


हरिद्वार, 14 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखण्ड शासन ने निकाय चुनाव के लिए 11 नगर निगमों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें छह नगर निगमों की मेयर सीटों को विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित किया गया है। हरिद्वार नगर निगम की मेयर सीट को अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि रूड़की की मेयर सीट महिला के लिए और ऋषिकेश की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है।

हरिद्वार में भाजपा और कांग्रेस से करीब दो दर्जन दावेदार मेयर सीट के लिए तैयारियां कर रहे थे। इनमें अन्नू कक्कड़, अनिता शर्मा, आरती नैयर, अंजना चड्ढा जैसी महिलाएं शामिल थीं, लेकिन यह सभी सामान्य जाति वर्ग से थीं। जब से हरिद्वार की मेयर सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित की गई है, तब से सभी की तैयारियां प्रभावित हो गई हैं। अब राजनीतिक दल ओबीसी वर्ग की एक उपयुक्त और जीताऊ महिला प्रत्याशी की खोज में जुट गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story