निशुल्क चिकित्सा शिविर में 70 ने किया रक्तदान

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 27 सितंबर (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कैंपस में स्वच्छता पखवाड़े के तहत एक स्वैच्छिक रक्तदान एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा ने किया। स्वच्छता पखवाड़ा समिति के अध्यक्ष प्रो. एमएम तिवारी ने छात्रों को इस महत्वपूर्ण कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. लोकेश जोशी ने बताया कि शिविर में 150 से अधिक छात्रों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। उन्होंने स्वयं भी रक्तदान कर छात्रों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने बताया कि यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस और स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अश्विनी ने बताया कि शिविर में जिसमें 70 छात्रों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रो. मयंक अग्रवाल, इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रभारी डॉ तनुज गर्ग, यांत्रिकी इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार लांबा और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी डॉ. गजेंद्र सिंह रावत ने भी रक्तदान एवम चिकित्सा जांच कराकर छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रोफेसर और स्वयंसेवकों ने भी शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. आशीष धमांधा, अमन त्यागी, डॉ. सुनील कुमार, शशांक शर्मा, कुलदीप गिरी, प्रवीण पाण्डेय, दलजीत बिष्ट,एनएसएस स्वयंसेवक सक्षम, विनोद, प्रियांशु, हर्ष, विश्वजीत, प्रभाकर, कुलदीप और आदित्य शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story