मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कराई जा रही क्विज प्रतियोगिता

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 2 अप्रैल (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने जनपद के समस्त अधिकारियों की बैठक लेते हुए स्वीप गतिविधियों की समीक्षा की। तत्पश्चात उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया की स्वीप के माध्यम से पूरे लोकसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता क्विज का आयोजन किया जा रहा है।

प्रथम चरण में 25 प्रश्नों की एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसका लिंक शेयर किया जाएगा। प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार तथा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अधिकारियों एवं सिर्फ टीम के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि कि वह शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की उद्देश्य से ज्यादा से ज्यादा व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा कार्यक्रम संचालित करें।

इस अवसर पर जिला समन्वयक स्वीप आशुतोष भंडारी, जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरंग, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीआरडी पीसी पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, अमरीश चौहान, डा. संतोष कुमार चमोला, गोविंद कुर्ल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story