दून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल : गायन में चारु व नाट्य में गौरव ने मारी बाजी

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 30 सितंबर (हि.स.)। एसएमजेएन कॉलेज में दून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि देहरादून में चले तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में कालेज की छात्रा चारु ने गायन कला में प्रथम स्थान प्राप्त किया और कॉलेज के प्रशिक्षु गौरव बंसल ने नाट्य कला में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार बत्रा ने दोनों छात्रों की प्रशंसा की एवं दोनों को सम्मानित करते हुए बताया कि कॉलेज की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा विद्यार्थियों को निरंतर ऐसे मंच तथा संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे शिक्षा के साथ साथ उन्हें अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानने तथा निखारने के अवसर प्राप्त होते हैं।

इस उपलक्ष्य पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण तथा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने दोनो विजेताओं को बधाई तथा आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज युवाओं में बहुमुखी प्रतिभा देखने को मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि इन प्रतिभाओं को उचित मार्गदर्शन तथा अवसर प्राप्त हो तो विभिन्न क्षेत्रों में युवा अपनी पहचान बना सकते हैं।

इस अवसर पर प्रो विनय थपलियाल, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ विजय शर्मा ,डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ पल्लवी, डॉ मोना शर्मा, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story